Hindi (Devanagari) Typing Mangal Font (Unicode) Vs Kruti dev Font यूनिकोड तकनीक आधारित फॉन्ट
हिन्दी भाषा टाइपिंग (देवनागिरी):- पूर्व समय में कम्प्यूटर पर हिन्दी भाषा में लेखन कार्य अर्थात हिन्दी टाइपिंग Hindi Typing करने हेतु कृति देव फॉन्ट kruti dev font का उपयोग किया जाता था। पहले के समय इंटरनेट एवं वेवसाईट का बहुत अधिक उपयोग नहीं था, जितना आज के समय में हो गया है। आज सभी शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों में लिपिकीय कार्य इनटरनेट ऑनलाइन माध्यम से जैसे ई-मेल, वेबसाईट, ई-ऑफिस आदि में हो गया है, उक्त माध्यमों में यूनिकोड फॉन्ट unicode font का उपयोग किया जाता है। यूनिकोड फॉन्ट unicode font की सरलता एवं व्यापक उपयोग को देखते हुए शासन द्वारा सभी शासकीय कार्य यूनिकोड फॉन्ट में किये जाना अनिवार्य किया गया है।
जैसा की आप सभी जानते है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित टाइपिंग परीक्षा CPCT (कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा) परीक्षा यूनिकोड फोन्ट unicode font remington gail keyboard layout के माध्यम से ली जाती है। यूनिकोड फॉन्ट unicode font को मंगल फॉन्ट mangal font के नाम से भी जाना जाता है।
माईक्रोसाफ्ट वर्ड एवं अन्य एप्लीकेशन साफ्टवेयर में पत्र बनाने या अन्य लिपिकीय कार्य हेतु हिन्दी भाषा (देवनागिरी) यूनिकोट फॉन्ट unicode font अलग-अलग आकृति के फॉन्ट उपलब्ध है फॉन्ट के कुछ नाम इस प्रकार है जैसे :- Nirmala UI, Aparajita, Arial Unicode MS, Arya, Kokila, Nirmala UI Semilight, Utsaah etc उपयोगिता के आधार पर अलग-अलग तरह की आकृति के फॉन्ट font design इनटरनेट से डाउनलोड कर उपयोग कर सकते है।
हिन्दी (देवनागिरी) यूनिकोड फॉन्ट Remington Gail Layout Keyboard V/s कृति देव फॉन्ट keyboard :-
( \ ( Alt + 0188
) Shift + | ) Alt + 0189
। Shift + 1 । Shift + a
ट्र Shift +v, z ट्र Shift +v, Alt+0170
- Shift + 5 - Shift + 5
त्र Shift + 9 त्र =
ट् d, Shift + + ट् d, Shift + ~