CPCT Mock Test in Hindi

Web browser in Hindi Web Browser क्या है ?

Web browser

web browser in hindi cpct

Web browser क्‍या है Web browser हमें World Wide Web की दुनिया में पहुंचाता है जहाँ सभी contents computer की भाषा में होती है जिसे हम HTML कहते हैं. Web browser computer की HTML भाषा को translate करता है ताकि Internet users आसानी से contents को पढ़ सकें. कुछ कुछ web browsers सिर्फ text को translate कर पाते हैं और कुछ browsers graphics और animation भी support करते हैं और उन्हें translate कर पाते हैं. वेब ब्राउज़र एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है। 

Web Browser काम कैसे करता है?

World Wide Web internet servers का एक प्रणाली है जो formatted documents का support करता है. web browser के इस्तेमाल से हम World Wide Web को आसानी से access कर पाते हैं. web browser की मदद से हम बहुत सारे web pages को देख पाते हैं जो web protocol से बने हुए होते हैं.

Protocol का मतलब rules होता है जैसे English के विषय में बहुत सारे rules होते हैं जिनका हमें English बोलने और लिखने के वक़्त पालन करना होता है वरना लोग ये नहीं समझ पायेंगे की हम उनसे क्या कहना चाहते हैं. ठीक उसी तरह web browser को भी हमारी बात समझने के लिए एक भाषा की जरुरत होती है उस भाषा के भी कुछ rules होते हैं जिसको हम HTTP (Hyper Text Transfer Protocol) कहते है।

http web servers को बताता है की कैसे web page के contents को format और transmit करना है और users के द्वारा दिए गए commands की प्रतिक्रिया करने के लिए web servers और web browsers दोनों को क्या करना है।

Http की मदद से web clients और web servers को एक दुसरे से जुड़ने की अनुमति मिलती है. जब user browser के address bar पर एक web address डालता है तब browser उसकी request को http command के रूप में web server को भेजता है उसके बाद browser उस web server के साथ जुड़ जाता है और वहां से requested web page को निकाल कर user के browser में सारी जानकारी दिखा देता है। 

Internet पर मौजूद जितने भी web servers हैं जो web sites और web pages को रखते हैं वो सभी servers http protocol को support करते हैं तभी जाकर browsers उनसे जुड़ कर सारी जानकारी users को आसानी से दे पाते हैं। 

Web Browser और Web Server में क्या अंतर है

Web BrowserWeb Server
परिभाषा Web browser एक ऐसा software होता है जिसका इस्तमाल कर users अपने जरुरत के information को Internet में खोजते हैं. ये information किसी भी forms (आकार) का हो सकता है जैसे की images, pages, videos या कोई दूसरी files.Web server एक ऐसा computer unit या software होता है जो की सभी information को create करता है और साथ में रखता भी है एक ही जगह में जिसे की web browsers के मदद से access किया जा सके. आसान भाषा में कहें तब एक ऐसी जगह जहाँ पर की एक website की सभी data को save किया जाता है.
उद्देश्य Web browser का उद्देश्य होता है Internet में मेह्जुद information को extension के मदद से देखा जा सके.ये खुद कोऊ भी information को display नहीं कर सकता है और वहीँ ये पूरी तरह से निर्भर होता है browser के ऊपर.
दक्षताये अक्सर free (मुफ्त) होता है और वहीँ इसे establish करने के लिए ज्यादा समय नहीं लगता है.इसे Install करने के लिए ज्यादा समय और साथ में काफी खर्च भी लगता है.
लाभयह एक Single Computer में भी काम कर सकता है.लेकिन इसमें काफी सारे computers या software का उपयोग किया जाता है एक server को कार्यक्षम होने के लिए.

वेब ब्राउज़र का इतिहास – History of Web Browser in Hindi

Browsers computers में तबसे मौजूद हैं जबसे internet का आविष्कार हुआ है. सबसे पहला browser का नाम ‘worldwideweb’ रखा गया जिसको Tim Berners-Lee ने सन 1990 में बनाया था. उसके बाद धीरे धीरे बहुत सारे बड़े बड़े browsers बनाये गए जिसमे bookmarking, history, audio-video support इत्यादि जैसे features डाले गए थे.

आज के दिन में बहुत सारे browsers के बिच एक competition सी शुरू हो गयी है की कौन सा browser सबसे बेहतर है जो पूरी दुनिया में अपनी उपस्थिथि को बढ़ाना चाहता है. 1990 की दशक में internet explorer सबसे मसहुर web browser हुआ करता था जिसने अपने विरोधी ‘Netscape’ web browser को पूरी तरह से पीछे कर दिया था। नयी सदी में कुछ नए नए browsers जैसे Mozilla Firefox, Chrome, Safari, Opera etc. ने लोगों के devices में अपनी जगह बनाना शुरू किया. इन सभी browsers में छोटे-छोटे अंतर हैं लेकिन इन सभी का काम internet surfing करना ही है. आप चाहें तो अपने computer और मोबाइल पर एक से ज्यादा browsers का भी इस्तमाल कर सकते हैं। 

CPCT Exam 

वेब ब्राउज़र लिस्ट – वेब ब्राउज़र के प्रकार

आपको इन्टरनेट में बहुत प्रकार के वेब ब्राउज़र मिल जायेगा. इनमे से हम कुछ का इस्तिमाल कंप्यूटर में और कुछ का मोबाइल और टेबलेट में करते है. यहाँ में एक वेब ब्राउज़र लिस्ट तेयार की हूँ.

  1. Google Chrome (PC, Mobile & Tablet)
  2. Internet Explorer (PC)
  3. Microsoft Edge (PC, Mobile & Tablet)
  4. Mozilla Firefox (PC, Mobile & Tablet)
  5. Safari (PC, Mobile & Tablet)
  6. Opera (PC, Mobile & Tablet)
  7. Konqueror (Linux PC)
  8. Lynx (Linux PC)
  9. UC Browser (Mobile & Tablet)
  10.  
  11.  
1990World Wide Web ,W3C के निदेशक टिम बर्नर्स-ली द्वारा बनाया गया पहला ब्राउज़र था, फिर वास्तविक वर्ल्ड वाइड वेब से अंतर करने के लिए इसका नाम बदलकर नेक्सस कर दिया। आज के विपरीत, यह एकमात्र ब्राउज़र था और वेब तक पहुंचने का एकमात्र तरीका था।
1992LYNX (लिंक्स )एक टेक्स्ट-आधारित ब्राउज़र था जो किसी भी ग्राफिक सामग्री को प्रदर्शित नहीं कर सकता था
1993मोज़ेक पहला ब्राउज़र था जो पाठ में अंतर्निहित छवियों को “दुनिया का पहला सबसे लोकप्रिय ब्राउज़र” बनाने की अनुमति देता था।
1994मोज़ेक के लिए एक उल्लेखनीय सुधार नेटस्केप नेविगेटर आया।
1995इंटरनेट एक्सप्लोरर ने माइक्रोसॉफ्ट के पहले वेब ब्राउज़र के रूप में अपनी शुरुआत की।
1996ओपेरा ने 1994 में एक शोध परियोजना के रूप में शुरू किया जो आखिरकार दो साल बाद सार्वजनिक हुई। यह भी यकीनन ब्राउज़र युद्धों की शुरुआत थी, मुख्य रूप से IE 3 और नेविगेटर 3 के बीच में इंटरनेट एक्सप्लोरर नई क्षमताओं के साथ आगे बढ़ा।
2003Apple का सफ़ारी ब्राउज़र विशेष रूप से नेविगेटर के बजाय Macintosh कंप्यूटर के लिए जारी किया गया था।
2004मोज़िला ने फ़ायरफ़ॉक्स को नेटस्केप नेविगेटर के रूप में लॉन्च किया।
2007मोबाइल सफारी को ऐप्पल के मोबाइल वेब ब्राउज़र के रूप में पेश किया गया था और यह आईओएस बाजार पर हावी है।
2008Google Chrome जल्द ही ब्राउज़र मार्केट पर कब्जा करने के लिए दिखाई दिया।
2011ओपेरा मिनी को तेजी से बढ़ते मोबाइल ब्राउज़र बाजार पर ध्यान केंद्रित करने के लिए जारी किया गया था।
2015माइक्रोसॉफ्ट एज का जन्म गूगल से मुकाबले के लिए हुआ था